वाट्सएप पर नेहा बनकर फ्लैट पर बुलाया, पहुंचा ताे लड़की नहीं 3 लड़के मिले, बंधक बना 1 लाख फिरौती मांगी, बमुश्किल छूटकर भागा

सोशल मीडिया पर किसी भी अनजान व्यक्ति की बातों में आने से पहले यह खबर जरूर पढ़ लें। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लड़की बनकर लड़के को बुलाने, फिराैती मांगने और बंधक बनाने का मामला सामने आया है। हालांकि राहत की बात यह है कि युवक बदमाशाें के चंगुल से छूट निकला, लेकिन तीनाें बदमाश अब तक फरार हैं। बदमाशों की पहचान भी पता नहीं पड़ पाई है। राजीव गांधी नगर थाने के एएसआई जगदीश सिंह ने बताया कि कुड़ी भगतासनी निवासी राज सोनी (21) पुत्र मगनाराम सोनी ने रिपोर्ट दी।


इसमें बताया कि 4 फरवरी को उसके वाॅट्सएप पर मैसेज आया, इसमें खुद काे नेहा बताया। इसके बाद उसे वाट्सएप काॅल कर अरिहंत विहार स्थित फ्लैट नंबर ई-30 पर मिलने बुलाया। युवक के मोबाइल पर लोकेशन भी भेजी ताकि वह सही जगह पहुंच सके। नेहा से मिलने राज बाइक पर फ्लैट पहुंच गया। वहां उसे किसी लड़की की बजाय तीन लड़के मिले। उन्होंने राज को एक कमरे में बंधक बना लिया।


बदमाशों ने युवक राज सोनी को डरा-धमकाकर एक लाख रुपए फिरौती मांगी। उससे उसका माेबाइल अाैर बाइक की चाबी भी छीन ली। बदमाशााें के धमकाने पर राज ने अपने भाई को फोन कर एक लाख रुपए लाने को कहा। भाई एक लाख रु. देने के बजाय थाने पहुंच गया और पुलिस को पूरा मामला बताया। हालांकि उसने बदमाशों को यही कहा कि रुपए की व्यवस्था की जा रही है, जल्द ही रुपए पहुंचा दिए जाएंगे।


फिरौती 20 हजार की, युवक सूझबूझ से छूटा
काफी देर रुपए ना आने पर बदमाशों ने फिर युवक से भाई को फोन कराया। इस बार बदमाशों ने फिरौती 50 हजार व बाद में 20 हजार देने का बोला। राज के परिजन काफी देर रुपए लेकर नहीं पहुंचे। इसी बीच राज ने बदमाशों से कहा कि कुछ दूर दुकान के पास उसके परिचित हैं, वे वहां जाते ही रुपए दिलवा देंगे। इस पर एक बदमाश राज को लेकर डाली बाई चौराहा स्थित एक नमकीन की दुकान पर ले गया। वहां पहुंचते ही राज दुकान में घुस गया। उसने किसी से फोन मांगकर तुरंत अपने भाई को फोन किया। इधर बदमाश कुछ मिनट तो दुकान के बाहर खड़ा रहा, इसके बाद वह वहां से भाग छूटा। पुलिस ने गुरुवार को घटनास्थल व आसपास का मौका मुआयना किया। पुलिस अब तीनों बदमाशों की तलाश में जुटी है।


social media crime के लिए इमेज नतीजे